Alliance Jio

Regards Audience I Declare All The Article That Will Have Been Posted Into Website Would Be Only About Science & Technology With Blogging Also.

Search This Blog

Sunday 2 August 2020

August 02, 2020

अब घर बैठे मंगाएं सैमसंग के नए फोन, पहले चलाएं फिर खरीदें

अब घर बैठे मंगाएं सैमसंग के नए फोन, पहले चलाकर चेक करें  फिर खरीदें



दरअसल,सैमसंग अपने ग्राहकों के लिए नई होम डेमो सर्विस लेकर आई है, जिसके तहत ग्राहक घर बैठे ही सैमसंग के नए फोन और टैबलेट मंगा सकेंगे। ग्राहक डेमो लेने के साथ ही इन्हें खरीद भी सकते हैं। इसके लिए उन्हें ऑनलाइन रजिस्टर करना होगा।

दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग ने भारतीय ग्राहकों के लिए एक नई सर्विस की शुरुआत की है। इसका नाम एक्सपीरियंस सैमसंग ऐट होम (Experience Samsung at Home) है। सर्विस के तहत ग्राहक घर बैठे ही गैलेक्सी डिवाइसेस, जैसे- स्मार्टफोन, टैबलेट और वियरेबल्स को एक्सपीरियंस कर पाएंगे और खरीद पाएंगे। सर्विस के जरिए ग्राहक अपनी पसंदीदा गैलेक्सी डिवाइस का होम डेमो ऑनलाइन बुक कर पाएंगे और इसे ऑनलाइन खरीद भी पाएंगे। यह डिवाइस करीबी सैमसंग एक्सक्लूसिव आउटलेट से सीधा आपके घर डिलिवर की जाएगी। कंपनी ने बताया कि फिलहाल इस सर्विस को करीब 900 सैमसंग एक्सक्लूसिव रिटेल आउटलेट्स पर शुरू किया जा रहा है। आने वाले कुछ महीनों में इसे आगे भी बढ़ाया जाएगा।



ऐसे घर बैठे मंगाएं नई डिवाइस
जो भी ग्राहक नई सैमसंग डिवाइस को एक्सप्लोर करना चाहते हैं वह होम डेमो के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें इस लिंक (https://www.samsung.com/in/samsung-experience-store/home-delivery-demo/) पर क्लिक करके कंपनी के पॉर्टल पर जाना होगा। यहां उन्हें अपनी कॉन्टैक्ट डीटेल्स, जैसे नाम और मोबाइल नंबर देना होगा।

मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जो वैरिफिकेशन के लिए भरना होगा। इसके बाद आपको ईमेल आईडी और घर का पता लिखकर करीबी सैमसंग स्टोर सिलेक्ट करना होगा। रजिस्टर होने के बाद आपकी डीटेल्स सैमसंग स्टोर को भेजी जाएगी, जो 24 घंटे के भीतर आपको संपर्क करेंगे। तय समय पर सैमसंग सलाहकार आपके घर डेमो के लिए डिवाइस लेकर आ जाएंगे।

सैमसंग इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, मोहनदीप सिंह ने कहा, 'हमने ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई उपाय किए हैं क्योंकि इस महामारी से लड़ने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है। इस नई सर्विस के जरिए ग्राहक हमारे प्रॉडक्ट्स को ऑनलाइन देख पाएंगे और खरीद पाएंगे। वहीं, उन्हें करीबी सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर से ऑफलाइन डिलिवरी मिल जाएगी।

और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए YouTube  विडियो को पूरा अंत तक  देखे 



Saturday 1 August 2020

August 01, 2020

वाई-फाई इंस्पेक्टर App पकड़ेगा इंटरनेट डाटा चोर को |

वाई-फाई इंस्पेक्टर App पकड़ेगा इंटरनेट डाटा चोर को




If you use WiFi or mobile hotspots and you feel that someone else is breaking your internet data, then mobile apps can become your watchman.  Let's know about such special apps ...



 Wi-Fi Inspector App


 This app with a 4.3 rating is available for free.  Using this app, users can get information about how many people have connected their device to their Wi-Fi router or hotspot.  Also, the name of those devices and their MAC address will also appear in it.  The app developer claims that this application is able to tell all information within 30 seconds.  This app works on Android 2.3 Gingerbread operating system or above.  This app has been made available on the Google Play Store under the name Wifi Inspector.

1. Open Play Store 

2. Search Wi-Fi Inspector in search bar

3. Now open this app & use 

For more information please visit my YouTube channel :



Thursday 30 July 2020

July 30, 2020

Paytm बम्पर Offer August 2020, Double "Data On Single Recharge" Check & See, How To Use |

Paytm बम्पर Offer August 2020, Double "Data On Single Recharge" Check & See, How To Use ,


दोस्तो दुनिया में बढ़ते डेटा का उपयोग और उपयोग करने वालो की संख्या को देखते हुए सभी Sim Card Company आयदिन कोई न कोई offer लाता ही रहता है अपने उपभोक्ताओ को लाभान्वित करने के लिए साथ ही साथ उपभोक्ताओ की संख्या बढ़ाने के लिए भी, लेकिन क्या आपको पता हैं कि इसी बीच Paytm लेकर आ गया है एक धमाल offer जो आपके प्रतिदिन डेटा उपयोग लिमिट को Direct Double करता है।

दरअसल Paytm पर एक Offer चल रहा है जिसका नाम है "Double Data Singe Recharge" इस offer के तहत आपको जिस Plan में आपको पहले जितना पैसा में जितना डेटा मिलता था अब उसी Plan के उतना ही पैसा में दोगुना डेटा मिलेगा।

अब इस Offer का उपयोग कैसे किया जाए (Check & See, How To Use) उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को Follow करे,



1. Open your Paytm Wallet

2. Top Right See & Press Message Icon

3. See "Double Data On Single Recharge"

4. Press On "Double Data On Single Recharge" Offer

यही आपका Offer हैं अगर आपको पल्ले पड़ता है तो इस Offer का माजा जरूर लें,
और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए YouTube विडियो को पूरा देखे ,



July 30, 2020

अगर आपको कोई बार-बार WhatsApp Group में जोड़ देता है, तो ये Trick अपनालो | How To Avoide WhatsApp Group,

अगर आपको कोई बार-बार WhatsApp Group में जोड़ देता है, तो ये Trick अपनालो, अब कोई भी आपको WhatsApp Group में जोड़ नहीं पायेगा,How To Avoide WhatsApp Group,



जी हाँ दोस्तो अगर आप भी WhatsApp Group से परेशान हैं, आपको भी बिना कहे सुने कोई बार-बार WhatsApp Group में जोड़ देता है तो आइये आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे कि कैस हम इन समस्याओं से हमेशा-हमेशा के लिए बाहर निकले 

1. सबसे पहले अपना WhatsApp खोले 

2. दाहिनी ओर ऊपर की तरफ तीन डाँट पर क्लिक करे

3. सेटिंग को चुने 

4. फिर अकाउंट वाले विकल्प को चुने 

5. फिर Privacy को चुने 

6. फिर Group को चुने 

7. अब My Contact वाले विकल्प को टिक कर दें

अब देखीयेगा कि कोई भी आलतू फालतू आपको अपने फायदे के लिए बनाया हुआ WhatsApp Group में जोड़ नहीं पायेगा सिवाय आपके Phone Contact के। 

और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए YouTube विडियो को जरूर देखें।


Wednesday 29 July 2020

July 29, 2020

अब मोबाइल चोर को पकरना हुआ बेहद आसान, How To Get Mobile Thief,

चोरी किए हुए मोबाइल को 100%गारंटी के साथ ऐसे करे रिकवर,



दरअसल बीते कई दशकों में मोबाइल Users की संख्या में लगातार इजाफा होते रहा है और आगे आने वाले सालो में ये इजाफा बढ़कर कई गुना और हो जाएगा ऐसे में मोबाइल का चोरी होना या किसी के द्वारा Hack कर लेना ये बहुत बड़ा गंभीर समस्या है ।

ऐसे ही गंभीर समस्या से निजात पाने के लिए पिछले साल हिन्दुस्तान सरकार ने एक Website Launch किया है जिसका Study करना बेहद जरुरी है इतना ही नहीं बल्कि उसके बारे में खुद भी जानना और दूसरो को भी बताना जरूरी है।

ताकि ये मोबाइल चोर और हैकर दोनो को पकरना सरकार के लिए आसान हो जाए और किसी का मोबाइल भी चोरी न हो तो चलीए जानते हैं मोबाइल को चोरी होने से कैसे बचाया जाए

1. Chrome Browser को Open करे



2. Search Bar "ceir.gov.in" Type करे

3. Select Block stolen/lost Mobile Option

                               Or

4. Select Unblock Found Mobile Option

                               Or

5. Select Check Request Status Option



6. Fill the Form & Click on Submit Button



अब शिकायत करने की प्रक्रिया खत्म हो चुका है ये करने के एक हफ्ते में आपको इसका Result मिल जायेगा ।

और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए YouTube विडियो पर क्लिक करे



Monday 27 July 2020

July 27, 2020

मोबाइल बेचने से पहले ये काम जरूर करले, नहीं तो पछताना पड़ेगा |

मोबाइल बेचने से पहले ये काम जरूर करले, नहीं तो पछताना पड़ेगा |



क्या आप जानते हैं कि हमलोग जब भी कोई नया मोबाइल खरीदते हैं तो पुराना वाला मोबाइल का क्या करते हैं या तो किसी को बेच देते हैं या फिर किसी को फ्री में दे देते हैं लेकिन किसी को बेचने या देने से पहले हम अपने मोबाइल को Factory Reset जरूर करते हैं जिससे हमारा मोबाइल Clean हो जाता है ऐसा हमे लगता है,

लेकिन वास्तव में ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता हैं, जी हाँ दोस्तो आपने बिल्कुल ठिक सुना सिर्फ Factory Data Reset करने से आपका डेटा Delete नहीं होता है उसके साथ-साथ और भी Setting करना पड़ता है जिसके बारे में बहुत लोगो को अभी भी मालूम नहीं है। 



अगर आप भी सब कुछ जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को Follow करे, 

1. Setting में जाए 

2. Security Settings को खोले 

3. Factory Data Reset करे 

4. Go To Play Store 

5. Install Norton Clean Junk App 

6. Open This App & Reset Your Phone 

इन 6 स्टेप को Follow करते हैं आप तो कभी भी आपके साथ धोखा नहीं होगा। 

और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए YouTube विडियो पर क्लिक करे ,



July 27, 2020

WhatsApp में विडियो, फोटो को कैसे करे Editing |WhatsApp विडियो, फोटो में ऐस जोड़े Emoji, Text & Stickers |

WhatsApp में विडियो, फोटो को कैसे करे Editing |WhatsApp विडियो, फोटो में ऐस जोड़े Emoji, Text & Stickers |


क्या आप जानते हैं कि WhatsApp पर अपनी तस्वीरो और विडियो को पोस्ट करते समय आप Edit कर सकते हैं जी हाँ, Instant Messaging WhatsApp अब आपको देता है New Feature जिसके तहत आप अपने विडियो फोटो पर इमोजी, स्टीकर और अब आप टेक्स्ट भी लगा सकते हैं 
आपको अपने विडियो और फोटो को पहले की अपेक्षा अब और जादा Attractive बनाना है तो कुछ Simple Step को Follow करना पड़ेगा |

इस लिए यदि आप भी कुछ ऐसा करने की सोच रहे हैं तो हमने जो नीचे बताया हैं उसे Follow करे 

1. WhatsApp के Text Field में रखे कैमरा 📷 आइकन पर क्लिक करे 

2. अब एक नये फोटो या विडियो ले गैलरी से 

3. अब ऊपर इमोजी के आईकन पर क्लिक करे 

4. अब इमोजी और स्टिकर में से जो आपको जरुरत हो उसे चुने

5. दाहिने तरफ ऊपर T पर क्लिक करे फोटो या विडियो पर कुछ लिखने के लिए 

इस तरह से इस आर्टिकल को Follow करके आप भी WhatsApp के इस New Features का आनंद ले सकते हैं 

For For Information Please Watch Given Below YouTube Video