Tips & Tricks
July 27, 2020
मोबाइल बेचने से पहले ये काम जरूर करले, नहीं तो पछताना पड़ेगा |
मोबाइल बेचने से पहले ये काम जरूर करले, नहीं तो पछताना पड़ेगा |
क्या आप जानते हैं कि हमलोग जब भी कोई नया मोबाइल खरीदते हैं तो पुराना वाला मोबाइल का क्या करते हैं या तो किसी को बेच देते हैं या फिर किसी को फ्री में दे देते हैं लेकिन किसी को बेचने या देने से पहले हम अपने मोबाइल को Factory Reset जरूर करते हैं जिससे हमारा मोबाइल Clean हो जाता है ऐसा हमे लगता है,
लेकिन वास्तव में ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता हैं, जी हाँ दोस्तो आपने बिल्कुल ठिक सुना सिर्फ Factory Data Reset करने से आपका डेटा Delete नहीं होता है उसके साथ-साथ और भी Setting करना पड़ता है जिसके बारे में बहुत लोगो को अभी भी मालूम नहीं है।
अगर आप भी सब कुछ जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को Follow करे,
1. Setting में जाए
2. Security Settings को खोले
3. Factory Data Reset करे
4. Go To Play Store
5. Install Norton Clean Junk App
6. Open This App & Reset Your Phone
इन 6 स्टेप को Follow करते हैं आप तो कभी भी आपके साथ धोखा नहीं होगा।
और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए YouTube विडियो पर क्लिक करे ,