

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जूम को टक्कर देने की तैयारी की है। मुकेश अंबानी की कंपनी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप 'जियोमीट'' पेश किया है। इसमें अनलिमिटेड मुत कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। रिलायंस के इस कदम को जूम एप के साथ 'प्राइस वॉर'' के रूप में देखा जा रहा है
अभी इसका बीटा वर्जन यानी टेस्टिंग वर्जन लॉन्च किया गया है। जियोमीट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप एंड्रॉयड, आईओएस, विंडोज, मैकओएस और वेब पर भी उपलब्ध हैं। जियोमीट का सबसे अहम पहलू यह है कि इसमें कॉल करने का कोई चार्ज नहीं लगेगा। जूम में 40 मिनट कॉल की बाध्यता है। लेकिन जियोमीट पर चौबीसों घंटे कॉल जारी रखा जा सकता है।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jio.rilconferences


No comments:
Post a Comment