Alliance Jio

Regards Audience I Declare All The Article That Will Have Been Posted Into Website Would Be Only About Science & Technology With Blogging Also.

Search This Blog

Showing posts with label Mobile Apps. Show all posts
Showing posts with label Mobile Apps. Show all posts

Sunday, 5 July 2020

July 05, 2020

देश का पहला सोशल मीडिया App Elyments हुआ लॉन्च, जानें क्या है खासियत


चीनी ऐप्स (Chinese apps) पर बैन लगाने के बाद भारत को ऐप्स (Apps) और सोशल मीडिया के मामले में आत्मनिर्भर बनाने के प्लान की शुरुआत हो चुकी है. इस ओर भारत ने एक और कदम आगे बढ़ाया है. करीब 1 हजार से ज्यादा IT प्रोफेशनल्स स्वदेशी ऐप को बनाने के लिए एक साथ आए हैं. इस अभियान के तहत श्री श्री रविशंकर (Ravi Shankar) के आर्ट ऑफ लिविंग ने एक भारतीय सोशल मीडिया सुपर ऐप 'एलाइमेंट्स (Elyments)' तैयार किया है.

एक ऐप में कई सारी खूबियां

इस ऐप को बनाने के लिए बड़ी संख्या में IT एक्सपर्ट्स से काम लिया गया है.

बताया जा रहा है कि इस अकेले ऐप में वे सारी खूबियां होंगी, जिनके लिए लोग अभी अलग-अलग ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं. इसमें सोशल कनेक्टिविटी के साथ, चैटिंग, ऑडियो-वीडियो कॉलिंग, ग्रुप कॉलिंग, ई-पैमेंट, ई-कॉमर्स जैसे फीचर्स होंगे. यह ऐप 8 भाषाओं में उपलब्ध होगा. प्राइवेसी एक्सपर्ट्स की मदद से यूजर्स के डाटा की सिक्योरिटी का भी पूरा ध्यान रखा गया है.

यूजर्स का डाटा सुरक्षित रहने का किया गया दावा

समूह की तरफ से दावा किया गया है कि कई महीनों तक लगातार इस ऐप का टेस्ट किया गया है. इसके लिए समूह की तरफ से कहा गया है कि यूजर्स का डाटा देश में ही रहेगा और कोई तीसरी पार्टी इसे चुरा नहीं सकेगी. इस समय यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और अब तक करीब एक लाख से ज्यादा यूजर्स इसे डाउनलोड भी कर चुके हैं.



रविवार, 5 जुलाई को देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) ने इस पहले देशी सोशल मीडिया ऐप एलाइमेंट्स को लॉन्च किया. लॉन्चिंग के दौरान आर्ट ऑफ लिविंग (Art of Living) के संस्थापक श्री श्री रविशंकर भी मौजूद रहे.

देश में 50 करोड़ से भी ज्यादा हैं सोशल मीडिया यूजर्स

भारत में सोशल मीडिया (Social Media) का इस्तेमाल बड़ी संख्या में किया जाता है. देश में करीब 50 करोड़ से ज्यादा सोशल मीडिया यूजर्स हैं. इनमें से अधिकतर प्लेटफॉर्म्स में भारत के बाहर की कंपनियों का बोलबाला है. अब विदेशी कंपनियों के प्लेटफॉर्म्स पर डेटा प्राइवेसी को लेकर एक बड़ी बहस छिड़ गई है.

PM मोदी ने किया आत्मनिर्भर भारत ऐप इनोवेशन चैलेंज लॉन्च

भारत-चीन के बीच हुई झड़प के चलते हाल ही भारत में 59 चीनी ऐप्स को बैन कर दिया गया. शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश भर के टेक्नोलॉजी कम्युनिटी के लोगों को बढ़-चढ़कर आत्मनिर्भर भारतीय ऐप इनोवेशन चैलेंज में हिस्सा लेने का आग्रह किया है. मोदी ने कहा कि हमारे युवा आगे आएं और ट्विटर, फेसबुक और टिकटॉक जैसे भारतीय app बनायें, मैं भी इन्हें जॉइन करूंगा.

Whatch Given Below YouTube Video :



Saturday, 4 July 2020

July 04, 2020

जूम को टक्कर देगा जियोमीट, 24 घंटे अनलिमिटेड फ्री कार्टून कोना कॉलिंग के फीचर से सालाना 13 हजार रुपए तक बचेंगो

 

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जूम को टक्कर देने की तैयारी की है। मुकेश अंबानी की कंपनी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप 'जियोमीट'' पेश किया है। इसमें अनलिमिटेड मुत कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। रिलायंस के इस कदम को जूम एप के साथ 'प्राइस वॉर'' के रूप में देखा जा रहा है




 अभी इसका बीटा वर्जन यानी टेस्टिंग वर्जन लॉन्च किया गया है। जियोमीट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप एंड्रॉयड, आईओएस, विंडोज, मैकओएस और वेब पर भी उपलब्ध हैं। जियोमीट का सबसे अहम पहलू यह है कि इसमें कॉल करने का कोई चार्ज नहीं लगेगा। जूम में 40 मिनट कॉल की बाध्यता है। लेकिन जियोमीट पर चौबीसों घंटे कॉल जारी रखा जा सकता है।



Application Link For Download Jio Meet :

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jio.rilconferences