व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर काफी बवाल हुआ। विरोध में कई लोगों ने अपने व्हाट्सएप अकाउंट को डिलीट भी कर दिया और कईयों ने सिग्नल और टेलीग्राम जैसे दूसरे एप डाउनलोड कर लिए, हालांकि इस विरोध के बाद भी लोग व्हाट्सएप ही इस्तेमाल कर रहे हैं। सिग्नल और टेलीग्राम अधिकतर लोगों के फोन में है, लेकिन मैसेजिंग का काम व्हाट्सएप के जरिए ही हो रहा है।
1. सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन को अनलॉक करें और ओके गूगल बोलें।
2. अगर ऐसा बोलने पर गूगल असिस्टेंट ओपन नहीं हो रहा तो आपको पहले सेटअप करें।
3. सेटअप करने के लिए सबसे पहले फोन की Settings ओपन करें और Assistant सर्च करें।
4. अब Launch Google Assistant विकल्प पर जाएं और इसे एक्टिव करें।
5. अब Ok Google बोलकर या फोन में गूगल असिस्टेंट बटन दबाकर या होम बटन दबाकर गूगल असिस्टेंट खोलें।
6. अब Send Whatsapp Message बोलें।
इसके बाद आपसे गूगल पूछेगा कि किसको मैसेज भेजना है, जिसे मैसेज भेजना है उनका नाम बोलें।
अब सेंड बोलें। इसके बाद आपका मैसेज चला जाएगा।
तो आइए इस विडीयो मे बताए गए महत्वपूर्ण Step को Follow करके अपने WhatsApp Chat को और आसान करे ।
YouTube Video Link :
https://youtu.be/MJcBgdWCBj4
No comments:
Post a Comment