Blogger Website को एक Gmail 🆔 से दूसरे Gmail 🆔 पर Transfer करने के लिए नीचे बताये गए सभी Step को Follow करे!
1. सबसे पहले अपने Blogger Website को Login करे
2. फिर लेफ्ट में Setting पर क्लिक कर।
3. अब दाहिने तरफ एक बाँक्स होगा और उसमें पहले वाला Gmail होगा और उसके सामने Admin लिखा होगा उस बाँक्स के नीचे बाँया साईड Edit Author पर क्लिक करे |
4. अब एक बड़ा बाँक्स खुलेगा उसमें नया वाला Gmail डाल दे जिसपे Transfer करना चाहते हैं उसके बाद बाँक्स के नीचे बाँया तरफ Invite Author पर क्लिक करे |
5. अब आपको एक Mail आयेगा उसमें Invite Invitation पर क्लिक करे फिर उसी पर क्लिक करके Confirm करे |
6. अब Finally फिर से आप Blogger के उसी Page पर जाए और बाँक्स के सामने ऐरो पर क्लिक करे Permission देदे |
और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए YouTube Video के माध्यम से भी आप Blogger Transfer कर सकते हैं |
No comments:
Post a Comment